3 yrs ·Translate

ये सर्दी ये गरमी ये बारिश ये धूप
ये चेहरा ये क़द और ये रंग-ओ-रूप
दरिंदो चरिंदो पे काबू दिया
तुझे भाई दे कर के बाज़ू दिया
बहन दी तुझे और शरीक़ ए सफ़र
ये रिश्ते ये नाते घराना ये घर
औलाद भी दी दिए वालिदैन
अलिफ़ लाम मीम क़ाफ़ और ऐन-ग़ैन
ये अक्ल-ओ-ज़हानत शऊर-ओ-नज़र
ये बस्ती ये सेहरा ये खुश्की ये तर
और उसपर क़िताब-ए-हिदायत भी दी
नबी भी उतारे शरीयत भी दी
गरज़ के सभी कुछ है तेरे लिए
बता क्या किया तूने मेरे लिए?