3 yrs ·Translate

لَتُفْتَحَنَّ القسطنطينيةُ، ولِنعْمَ الأميرُ أميرُها، ولنعمَ الجيشُ ذلكَ الجيشُ
तर्जुमा : "कुस्तुनतुनिया जरूर फतह होगा, उसका अमीर क्या ही अच्छा अमीर होगा, और वह लश्कर क्या ही अच्छा लश्कर होगा।"

सुल्तान मुहम्मद फातेह का नाम ज़ेहन पर आते ही आपके दिमाग में कुस्तुंतनिया की फतह का मंजर दिमाग में घूमने लगता होगा। दरअसल सुल्तान को तारीख में उनके इसी कारनामे के लिए ही याद किया जाता है।

कुस्तुनतुनिया फतह करने के बाद सुल्तान मोहम्मद फ़तेह सफेद घोड़े पर अपने वज़ीरों और सरदारों के साथ आया सोफिया (Hagia Sophia) चर्च पहुंचे। मरकज़ी दरवाजे के करीब पहुंचकर वह घोड़े से नीचे उतरे और सड़क से एक मुट्ठी धूल लेकर अपनी पगड़ी पर डाल दी। उनके साथियों की आंखों से आँसू बहने लगे। 700 सालों की मुसलसल कोशिशों के बाद मुसलमान आखिरकार कुस्तुनतुनिया फतह कर चुके थे।
{ 1 }

image