सऊदी ने कोई फाइनल नहीं जीता है, लेकिन इस जीत के बाद से सऊदी में कल जगह जगह जश्न देखने को मिल रहा है, बड़े बड़े कॉफी शॉप पर 50% डिस्काउंट, सिम कंपनी 24 घंटे के लिए डाटा फ्री कर दी, बड़े बड़े रेस्टोरेंट में इंट्री करते ही कुछ ना कुछ फ्री मिल रहा है.. हुकूमत के आदेश पर आज सरकारी छुट्टी मनाई जा रही है, यहां की आवाम राह चलते अजनबी लोगों को चाकलेट खिला खिला कर खुशियों का इजहार कर रही है.. ये होता है अपने खिलाडियों का उत्साह बढ़ाना.. और अपने देश में इंडिया वर्ल्ड कप भी जीत जाए तो किसी समान पर डिस्काउंट तो छोड़ो, उल्टा पटाखा और मिठाई का दाम बढ़ा दिया जाता है...

पसंद करना
टिप्पणी
शेयर करना