हरियाणा के लोहारु (भिवानी) में तथाकथित गौरक्षकों ने राजस्थान के भरतपुर ज़िले के घाटमीका गांव के नासिर और जुनैद को अगवा कर बोलेरो गाड़ी में ही ज़िंदा जलाया दिया था।
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा
मिलनी चाहिए।
मृतकों नासिर और जुनैद के भाई जाबिर अब क़ब्रिस्तान में ही धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक इस घटना का मुख्य आरोपी और उससे संबंधित एक-एक दोषी गिरफ्तार नहीं होता, वो यहां से नहीं हिलेंगे।
#justice_for_nasir_junaid
Like
Comment
Share