3 yrs ·Translate

फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल में पिछले दिनों अर्जेंटीना पर मिली शानदार जीत पर सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी अरब के सभी खिलाड़ियों को रॉल्स रॉयस की कार देने का निर्णय लिया है, इतनी मंहगी और ख़ास कार को लेकर न्यूज़ पूरे विश्व जगत में वायरल है और सभी उनके इस फैसले को लेकर हतप्रभ हैं, वाकई दिल हो तो सऊदी प्रिंस जैसा वर्ना झेल तो हम अपने वाले युगपुरूष को भी रहे हैं जो पूरा देश खाकर भी बात बात पर कहता है हम तो ग़रीब आदमी हैं जी झोला कर उठाकर चल देंगे !!

image