नि:शब्द हूं...🤐
माना कि सानिया की गलती थी की, उसे समझाने पर भी उसने अपने परिवार या समाज की एक ना सुनी लेकिन इसका मतलब ये तो नही की आप किसी भी बहन बेटी की इज्जत को सरेआम उछालो..🤔
MMS लीक होना देखा जाए तो अपने समाज के लिए बहुत बड़ी बात हे, लेकिन निजी लाइफ सबकी होती हे, आप और हममें से मोस्टली बंदे किसी ना किसी के अफेयर्स में मुब्तिला हैं,
एक बार अपने गिरेबान में झांक कर तो देखो 🙏
और MMS तो कुछ दिन पहले सोफिया,अंजली और एक एक्ट्रेस का भी लीक हुआ था तो क्या आप लोगों ने उन्हें रोक लिया,
सानिया की गलती से ज्यादा आप लोगों की गलती हे, वीडियो देखना कोई गलत नही हे, लेकिन स्टोरी पे लगाना घटिया मानसिकता और घटिया परवरिश को जाहिर करता है 😏
ओर ये स्टोरी लगाने वाले ज्यादातर वो लोग हैं जिन्हें गांव में पड़ोसी दावत में भी ना पूछे... आज हकीकत में इन स्टोरी वालो ने अनपढ़ता और मूर्खता का परिचय दिया है😏🤐
वैसे तो इस टॉपिक से दूर ही रहना ठीक था, क्योंकि कल से ही सब ज्ञान देने और समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन फिर भी खुद को लिखने से रोक नही पाया🙏🙏