12वीं सदी मजहबी झगड़ों, सियासी उठा-पटक और इक़्तेदार की अनंत लड़ाईयों से भरी हुयी थी, बैतुलमुकद्दस पर ईसाईयों का कब्ज़ा था और ईसाई सलीब के साये में इकट्ठा हो कर अपने हारे हुए इलाके पर दोबारा कब्ज़ा करने की जद्दोजेहद में लगे हुए थे। 1163 का साल था जब बादशाहे यरूशलेम अमालरिक I ने मिस्र पर हमले की कयादत की जब बादशाह का कुंबा मिस्र में में मौजूद था तो मशरिक़ की सलीबी रियासतों की सरहदें कमजोर पड़ गयीं।
With Zikr E Mewat , Bilal Ahmed