1 y ·Translate

पैगंबर मुहम्मद ﷺ की वफ़ात के ठीक बाद हजरत अबू बकर सिद्दीक (रजि.) खलीफा बने। जब उन्होंने इक़्तेदार संभाला, तो मुख्तलिफ क़बाएल ने उम्मत से अलग होने की कोशिश की और खिलाफत के खिलाफ बगावत कर दी। ये बगावत पूरी तरह से राजनीतिक और आर्थिक थी।

हजरत अबू बक्र (रजि.) ने अपनी हिकमत और नरमी से इस बगावत को दबा दिया और अरबों के इत्तेहाद को मुकम्मल किया।

उनकी हुकूमत में शाम (सीरिया) और फारस में भी मुहिम चलायी गयी। उनकी वफ़ात के बाद ये मुहिमात उनके जानशीनों ने अंजाम दीं। खास तौर पर हज़रत उमर बिन अल-खत्ताब (रजि.) ने। जिनके दौरे खिलाफत में इस्लामी फौजों ने ताकतवर सासानियों और बीजान्टिनयों को शिकस्त दी थी और बैतुलमुकद्दस को भी आज़ाद करा लिया था।

हजरत अबू बकर (रजि.) की हुक्मरानी न सिर्फ इस वजह से अहम् थी की उन्होंने बागियों पर फतह हासिल की बल्कि शाम (सीरिया) और फारस की मुसलमानों की फतेह के आगाज के लिए भी। जिसने इस दुनिया के नक़्शे को हमेशा के लिए बदल कर रख दिया था।

यहां तक की अमीर-उल-मोमिनीन के तौर पर हजरत अबू बक्र (रजि.) ने बहुत सादी और पाकीजा ज़िन्दगी गुजारी उन्हें एक हिकमत, रवादारी, अच्छे एख़लाक़ और परहेजगारी के तौर पर बयान किया जाता है। उनकी वफ़ात पूरी उम्मते मुसलमां के लिए एक दिल दहला देने वाली घटना थी। With Zikr E Mewat , Bilal Ahmed

image